skip to content

4 साल पहले फ्लाइट में लड़के के ऊपर गिर गई थी चाय, माँ ने कर दिया एयरलाइन पर केस, अब मिलेंगे इतने लाख रुपए

4 साल पहले आयरलैंड में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ फ्लाइट में एक हादसा हुआ था। जिसके बाद लड़के की मां ने एयरलाइंस पर केस कर दिया। वहीं अब एयरलाइन को मुआवजा देगी।

आयरिश टाइम्स की खबर के मुताबिक, आयरलैंड के रहने वाले एक शख्स एमरे कराक्या डुबलिन से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। वहीं इस यात्रा के दौरान उस पर गलती से चाय गिर गई। वहीं इस गर्म चाय के गिरने की वजह से एमरे के शरीर पर दाग हो गया।

4 साल पहले फ्लाइट में लड़के के ऊपर गिर गई थी चाय, माँ ने कर दिया एयरलाइन पर केस, अब मिलेंगे इतने लाख रुपए

वहीं चार साल पहले हुई इस घटना के दौरान एमरे की उम्र 13 साल की थी। जब एमरे की मां को इस बारे में पता चला तो उन्होंने एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा कर दिया।और मामला कोर्ट में चला गया।

इसी के साथ कोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के बाद एमरे की मां ने कोर्ट में बयान दिया कि उसकी हालत काफी खराब है। यहां तक की उसकी सर्जरी भी करवानी पड़ी। वहीं अब कोर्ट ने इस मामले पर फैसला देते हुए एयरलाइंस को आदेश दिया कि वह मुआवजे के तौर पर एमरे को 56 हजार पाउंडस यानी 58 लाख रुपए की धनराशि देगी।