Placeholder canvas

कुवैत में आज सामने आए 301 कोरोना के नए मामले, हुई इतने लोगों की मौत और रिकवरी

New Delhi: कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर रोज की तरह आज भी देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। नए रिपोर्ट की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 301 नए मामले सामने आए है। इन नए केस के साथ ही अब कुवैत में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 44, 900 हो गए है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से तीन नए मरीजों मौते दर्ज की गई है। बता दें कि कुवैत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 900 लोगों की जान चली गई है। इन बुरी खबरों के बीच कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अच्छी खबर देते हुए बताया कि आज के दिन कोरोना वायरस के 297 मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए है, इन नई रिकवरी के केस के साथ अब तक कुवैत में कुल 1, 40, 638 लोग कोरोना को हरा कर बीमारी पर अपनी जीत लिखी है।

कुवैत में आज सामने आए 301 कोरोना के नए मामले, हुई इतने लोगों की मौत और रिकवरी

मंत्रालय प्रशासन डॉ. अब्दुल्ला अल- सनद के बताए अनुसार, देश में नए कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए देश के नागरिक और निवासियों के बीच 5, 783 स्वाब कोरोना टेस्ट किए गए है। इन नए टेस्ट के साथ ही देश में कोरोना वायरस टेस्ट का कुल आंकड़ा 1, 152, 203 तक पहुंच गया है।

7 दिसंबर से कुवैत में घरेलू कामगार कुवैत लौटना शुरू कर देंगे और इसके लिए कुवैत ने पूरी तैयारी भी कर ली है। दरअसल, कुवैत में घरेलू कामगारों की वापसी को व्यवस्थित करने के लिए आधिकारिक प्रक्रियाओं के भाग के रूप में और घरेलू कामगारों की सुरक्षित वापसी के लिए पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन मंच आज सोमवार से शुरू हो गया है।