Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना की वजह से हुई 3 नए मरीजों की मौ’त, सामने आए 608 नए केस, इतने लोगों की हुई रिकवरी

हर रोज की तरह आज भी कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट किया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने रिपोर्ट अपडेट करते हुए बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 608 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद से ही पूरे कुवैत देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 26, 534 हो गए है। इसके साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 नए कोरोना मरीजों की मौ’त भी हो गई है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 782 हो गई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 696 मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 1, 17, 558 लोग पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

कुवैत में कोरोना की वजह से हुई 3 नए मरीजों की मौ'त, सामने आए 608 नए केस, इतने लोगों की हुई रिकवरी

हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल- सनद ने कुवैत न्यूज एजेंसी KUNA को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 109 ऐसे है जिनका इलाज ICU में किया जा रहा है।

इस समय कुवैत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8, 194 है। कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 4, 753 कोरोना वायरस के नए करवाए है। इन नए टेस्ट के साथ ही कुवैत ने अपनी कोरोना टेस्टिंग की गिनती 9, 21, 278 तक पहुंचा दी है। कुवैत के अंदर में प्रवासी कामगारों की कमी की वजह से देश के ज्यादातर काम धंधे ठप पड़े हुए है। हाल ही में कुवैत के ट्रैवल एंड टूरिज्म ब्योरो के एक मेंबेर अब्दुलरहमान अल खराफी ने बताया कि एयरपोर्ट के बंद होने की वजह से और 34 देशों पर लगे इस एंट्री बैन के कारण से कुवैत को करीब 100 मिलियन कुवैती दीनार का भारी नुमसान हुआ है।