Placeholder canvas

कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के बीच UAE में सामने आए कोरोना के 2,998 नए मामले

UAE में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है और अभी तक कोविड-19 टीका लगवाने वालो कि संख्या 10 लाख से होने वाली है। वहीं इस टीकाकरण के बीच यूएई ने कोरोना वायरस के नए मामलों की जानकारी दी है।

शनिवार को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों को लेकर जानकारी दी है कि यहां पर कोरोना वायरस के 2,998 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से पीड़ित 2,264 लोग ठीक हुए हैं और अभी तक इस कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी कहा है कि ये सभी मामले देश में 168,770 नए कोविद -19 टेस्ट करने के बाद सामने आए हैं। जिसके बाद यूएई में अब तक कोविड-19 मामलों के टेस्ट की संख्या 22 मिलियन से अधिक हो गयी है।

वहीं 9 जनवरी तक UAE में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 227,702 है वहीँ ठीक होने वालों की संख्या 203,660 साथ ही मरने वालों की संख्या 702 हो गई है।

इसी के साथ यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकरी दी है कि शुक्रवार को अधिकारियों की नवीनतम गणना के अनुसार, लगभग 60,000 यूएई निवासियों ने 24 घंटों के भीतर कोविद -19 वैक्सीन प्राप्त कर लिया है. वहीं दिसंबर में देश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब देश में कुल टीकाकरण 941,556 हो गए है।

आपको बता दें, यूएई में चीनी सिनोपार्म और दुबई में फाइजर-बायोएनटेक दोनों ही वैक्सीन का टीकाकरण की पेशकश कर रहा है और मार्च तक अपनी आबादी का 50 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखता है। वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन रेट के मामले में हमारी दुनिया के अनुसार डेटा वेबसाइट में यूएई के बाद दूसरे स्थान पर है।