Placeholder canvas

अभी-अभी: कुवैत में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

कुवैत देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की है। जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 255 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जिसके साथ ही अब कुवैत में कुल कोरोना वायरस मामलो संख्या बढ़ कर 1, 46, 055 हो गई है।

वहीं कुवैत में इस कोरोना वायरस की वजह से 1 एक मरीज की मौ’त भी हो गई है, इस नई मौ’त के साथ ही देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 911 हो गई। इसके साथ ही मंत्रालय ने पहले बताया है कि आज के दिन देश में कोरोना वायरस की चपेट से 256 मरीज रिकवर हो गए है। इन नई रिकवरी के साथ ही देश में अब कोरोना वाली महामारी बीमारी से अब तक कुल 1, 41, 825 मरीज रिकवर हो चुके है।

अभी-अभी: कुवैत में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

हाल ही में मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद के बताए अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस के 68 मरीज ऐसे है जिनका अस्पताल में गहन इलाज किया जा रहा है। वहीं कुवैत के अस्पताल में इस समय कोरोना वायरस के 3, 308 मामले एक्टिव है। वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि देश के नए कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 4, 824 स्वाब कोरोना टेस्ट करवाए गए है, जिसके साथ देश में कोरोना की कुल टेस्टिंग की संख्या 1, 176, 983 गो गई है।

इसके अलावा उन्होंने सभी कुवैत देश वासियों से आग्रह किया, कि देश में लागू किए कोरोना वायरस बचाव के सभी नियमों को अच्छी तरह से पालन करें, और महामरी के प्रप्ती अपनी सावधानी बरते। बता दे कि अब कुवैत में कोरोना वायरस के नए मामले पहले के मुकाबले बहुत ही कंट्रोल मे है।