Placeholder canvas

UAE: शारजाह में फं’दे से लट’का मिला 22 वर्षीय भारतीय कामगार का श’व, जां’च में जुटी पु’लिस

यूएई के शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक भारतीय कामगार की सं’दि’ग्ध हालत में मौ’त गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, शारजाह में अपने आवास के छत के फं’दे से भारतीय प्रवासी का श’व पु’लिस वालों को लटका मिला था। फिलहाल मौ’ते के कारणों की जां’च की जा रही है।

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शारजाह पुलिस शनिवार को शारजाह में अपने आवास में फं’दे से  लट’के पाए गए एक भारतीय कामगार की मौ’त के कारणों की जां’च कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक 22 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौ’त हो चुकी थी।

UAE: शारजाह में फं'दे से लट'का मिला 22 वर्षीय भारतीय कामगार का श'व, जां'च में जुटी पु'लिस

पु’लिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना उस भारतीय प्रवासी के रूममेट्स ने दी थी। शारजाह पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। फो’रेंसि’क प्रयो’गशाला की एक टीम के साथ एक एम्बु’लेंस और पुलिस गश्ती दल को घट’नास्थल पर भेजा गया। प्रवासी के शरीर को अस्पताल और फिर फो’रेंसिक प्रयोगशाला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने कुछ कामगारों को पूछताछ के लिए बुलाया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कामगार निजी मुद्दों के कारण अव’सा’द से पी’ड़ित था। फिलहाल पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मौ’त के कारणों की वजह साफ हो जाएगी।

गौरतलब है कि भारत समेत बड़ी तदाद में प्रवासी अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में कोरोना महाटमारी की वजह से बड़ी तदाद में लोगों के नौकरियों पर संटकट छा गए थे, हालांकि जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में नौकरियों पर छाए संटकट कम होंगे।