Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में आज सामने आए 210 नए मामले, 123 लोग हुई ठीक, साथ ही इतने की हुई मौ’त

कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया में जिस तरह से अपना प्रकोप फैलाया है। उससे दुनिया का कोई भी देश बचा नहीं है। आज दुनिया के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे देश सभी इस वायरस के कहर से बहुत ही ज्यादा परेशान है। इसी में से कुछ देश ऐसे जिन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के उचित कदम उठाए है, और अपने देश में कोरोना वायरस के असर को काफी हद तक कंट्रोल किया है। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में एक UAE भी शामिल है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 210 मामले सामने आए है। इसी के साथ अब पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजो की कुल संख्या 64, 312 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 123 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए है।

पूरे अरब अमीरात में आज सामने आए 210 नए मामले, 123 लोग हुई ठीक, साथ ही इतने की हुई मौ'त

 

जिसके साथ ही पूरे देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 57, 694 हो गई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर हुई तीन नई मौ’तों के बारे भी बताया है। इन तीन नई मौ’त के बाद से UAE में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 364 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस के मरीजों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच में 65,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही UAE अपनी कोरोना टेस्टिंग टारगेट में 6 मिलियन के काफी करीब पहुंच गया है। कल, UAE के उप-राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के कोविद -19 कमान और नियंत्रण केंद्र को श्रद्धां’जलि दी थी। यह तब हुआ जब मोहम्मद बिन राशिद यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ साइंसेज में दुबई के शासक ने टीम से मुलाकात की थी।