Placeholder canvas

UAE में आज कोरोना से हुए 2 लोगों की मौ’त, जाने आज की रिकवरी और नए मामलों की संख्या

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने हर रोज की तरह बुधवार के दिन भी देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसे अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 313 नए मामले दर्ज किए गए है, मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में इन नए मामलों के साथ कोरोना के 789 नए मरीज भी रिकवरी हुए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से हुई दो मौ’तो के बारे में भी मंत्रालय ने जानकारी दी है।

बता दें कि 9 दिसंबर तक UAE में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1, 80, 150 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 1, 61, 084 कोरोना मीरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं अब तक UAE में कोरोना वायरस की वजह से कुल 598 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच कुल 1, 50, 000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, इसके साथ ही देश में कुल 18 मिलियन कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।

UAE में आज कोरोना से हुए 2 लोगों की मौ'त, जाने आज की रिकवरी और नए मामलों की संख्या

बुधवार को, MoHAP ने वैश्विक महामारी का मुकाबला करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट के निष्क्रिय कोविद -19 वैक्सीन के आधिकारिक पंजीकरण की घोषणा की है। इस वैक्सीन का रजिस्टेशन सिनोफर्म CNBG के आवेदन के जवाब में एक निर्णय लिया है। इस वैक्सीन के लिए UAE के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विश्वास का एक महत्वपूर्ण वोट गया है।

UAE के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से माउप ने अबू धाबी में अपने तीसरे चरण के ट्रायल में सिनोफर्म CNBG के अंतरिम विश्लेषण की समीक्षा की है, जो बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट के निष्क्रिय टीका को कोरोना वायरस के खिलाफ 86 % प्रभावकारिता दिखाता है।