Placeholder canvas

UAE में कोरोना से रिकवर हुए 2, 990 मरीज, सामने आए 3, 471 नए मामले, जाने नई मौ’तों का आंकड़ा

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को जारी की है। रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वायरस के 3, 471 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2, 990 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 6 नए लोगों की मौ’त हो गई है।

इसके साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 751 हो गई है। वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 56, 732 तक पहुंच गई है, जिसमें से अब तक कुल 2, 28, 364 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हो गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के 27, 617 एक्टिव केस है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1, 42, 388 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके साथ ही UAE में अब तक कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 23.5 मिलियन हो गई है।

कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए नए कदम के तहत फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने सोमवार के दिन एक घोषणा की है कि यूएई के मंत्रालयों और संघीय सरकारी विभागों के सभी कर्मचारियों को हर सात दिनों में कोविद -19 का PCR टेस्ट करवाना होगा। सोमवार के दिन दुबई नगरपालिका की रिपोर्ट में कहा गया था कि उसने स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों का अनुपालन ना करने के लिए अमीरात में 18 दुकानें बंद कर दी थीं। बता दें कि UAE में इन दिनों कोविड- 19 के खिलाफ टीकाकरण प्रोग्राम चलाया जा रहा है, ऐसे में 24 घंटों के अंदर इतने सारे कोरोना के नए मामले काफी दिनों के बाद दर्ज किए गए है।