Placeholder canvas

दुबई से वाराणसी पहुंचे 189 प्रवासी कामगार, AIRPORT पर करना पड़ा इस मुसीबत का सामना

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के कारण सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी है जिसके कारण कई हज़ार भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं। जिन्हें मिशन वंदे भारत के जरिये वापस लाया जा रहा है। वहीं इस बीच अब इस मिशन के जरिये गुरुवार को 189 भारतीय कामगार वाराणसी पहुंचे हैं।

दरअसल, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच बीते गुरुवार को मिशन वंदे भारत के जरिये खाड़ी देश में फंसे 189 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी टर्मिनल पर लाया गया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भारत के 189 प्रवासी मजदूरों को दुबई एयरपोर्ट से फ्लाई दुबई एयरलाइंस विमान के जरिए भारत लाया गया है। ये विमान एफजेड 4175 गुरुवार सुबह 10:30 बजे दुबई से रवाना हुआ है और शाम 3:40 बजे वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल टर्मिनल पर उतरा। बता दें, दुबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर यह दूसरा विमान आया है। पहला विमान 29 मई को और तीसरा विमान 25 जून को भारत आएगा।

दुबई से वाराणसी पहुंचे 189 प्रवासी कामगार, AIRPORT पर करना पड़ा इस मुसीबत का सामना

 

वहीं विमान के टर्मिनल पर उतरने के बाद 10-10 यात्रियों का ग्रुप बनाकर उन्हें विमान से बाहर निकाला गया और टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले ही उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई। उसके बाद यात्रियों की कस्टम और इमीग्रेशन जांच की गई। वहीं इन सभी जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी यात्रियों को घर के लिए रवाना कर दिया गया।

वहीं अब ये लोग घर पर होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इन सभी लोगों के हाथ पर होम क्वारंटाइन मुहर है जिसके बाद उन्हें अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन को इसकी सूचना भेज दी गई है।

दुबई से वाराणसी पहुंचे 189 प्रवासी कामगार, AIRPORT पर करना पड़ा इस मुसीबत का सामना

बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों को वाराणसी टर्मिनल से घर जाने के लोए बड़ी मुश्किल का सामना पड़ा। कोरोना के कारण विदेश से आए इन सभी लोगों से टैक्सी चालक व अन्य साधन चलाने वाले लोग दूरी बनाते हुए नजर आए। साथ ही कई लोगों ने ज्यादा किराए की भी मांग की। जिसके कारण कई लोगों को घर में जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।