Placeholder canvas

दुबई में माफ हुआ 145 भारतीय नागरिकों पर लगा जुर्माना

दुबई में स्थित इंडियन कामर्स एम्बेसी ने बीते बुधवार एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में इंडियन कॉमर्स एम्बेसी ने बताया कि करीब 145 भारतीयों के वीजा के मामले में दुबई ने दस हजार से ज्यादा दिरहम तक के जुर्माने को माफ कर दिया है।

आपको बता दें, भारतीय नागरिकों को जुर्माने से मिली छूट UAE सरकार की तरफ से प्रदान की गई है। बता दें कि दुबई में रहने वाला जो भी भारतीय नागरिक सरकार से अपना वीजा जुर्माना माफ करवाना चाहता है, और ओवरस्टे जुर्माने की माफी की योजना का फायदा उठाना चाहता है। ऐसे लोगों कों बनाए जाने वाले नए योजना का फायदा मिल सकती है।

मालूम हो कि,22 जुलाई को अबु धाबी में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने कहा कि ये एक नया प्रोसेस है जो उन लोगों के लिए लागू किया जा रहा है, जिन लोगों को वीजटिंग वीजा पास 1 मार्च के खत्म हो गया है। इसके साथ ही ऐसे में कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बीच वो लोग अपने देश वापस नही जा सके।

इंडियन एम्बेसी ने ये भी बताया कि आने वाले 17 अगस्त तक इस हालात में फंसे सभी लोगों को बिना किसी जुर्माने के अपने देश भारत वापस जा सकता है। इंडियन कॉमर्स एम्बेसी के एक प्रवक्ता ने ये भी कहा कि दुबई में जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरन अफेयर यानी GDRFA ने मशीनों की तरफ से प्रेजेंट फाइन वेवर्स के लिए एप्लिकेशन से पहले सेट के लिए मंजूरी दे दी है। इसके उन्होंने 145 भारतीय नागरिकों के एप्लिकेशन को अपनी स्वीकृती दी गई है।