Placeholder canvas

इंदौर से दुबई एयरपोर्ट पहुंचे 136 यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

कोरोना कहर के बीच उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह ने वर्चुअली इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ किया और ये सीधी फ्लाइट सेवा इंदौर से दुबई के लिए शुरू हुई है। वहीं इस फ्लाइट के शुरू होने पर इस फ्लाइट से दुबई गये यात्रियों का भी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट इस फ्लाइट शुरू होने के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मौजूद थे। वहीं पहले दुबई की पहली महिला यात्री को बोर्डिंग पास दिया गया और दुबई पहुंचने पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया साथ ही दोनों देशों के एयरपोर्ट पर केक काटे गए।

बता दें, ये फ्लाइट बेंगलुरू से इंदौर आएगी और इंदौर से दुबई के लिए उड़ान भरेगी और वापसी में दुबई से इंदौर लैंड करेगी। यहां से ये फ्लाइट बेंगलुरू जाएगी। ये फ्लाइट दो जगह से कनेक्ट रहेगी। वहीँ इंदौर से 136 यात्रियों को लेकर फ्लाइट दुबई पहुंची। वहां दुबई सरकार के मंत्रियों ने यात्रियों का स्वागत किया और संभावना व्यक्त की कि ये फ्लाइट भारत दुबई के बीच व्यापार के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

वहीं एयर इंडिया ने इस फ्लाइट शुरु होने पर ट्वीट किया साथ ही ट्वीट में इस फ्लाइट के शुभारंभ की तस्वीर भी पोस्ट करी। एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा कि  #FlyAI : एयर इंडिया ने आज दुबई और इंदौर के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ान फिर से शुरू की। वहीँ ये भी कहा कि भारत के महावाणिज्य दूत एच।ई। डॉ अमन पुरी, दुबई एयरपोर्ट के उप सीईओ एच। ई। जमाल अल है और डीसीएए के कार्यकारी निदेशक श्री एम ए लेंगावी ने इस अवसर पर शिरकत की।

आपको बता दें, पिछले साल 25 मार्च से बंद इंदौर से दुबई के बीच सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है। इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डय़न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने बात की थी। उसके बाद ये खुशखबरी आई है।