दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि दुबई में कई सारे भारतीय प्रवासी अभी भी फंसे हुए हैं।जानकारी के अनुसार, दुबई में विष्णुगढ़ बोकारो के उपरघाट, मुंगो, रंगामाटी, महुआटांड एवं डुमरी के 11 कामगार फंसे हुए हैं। वहीं अब इन कामगारों ने उपरघाट के समाजसेवी भुवनेश्वर महतो से घर वापसी की मांग की है।
इस मामले को लेकर समाजसेवी भुवनेश्वर महतो ने बताया कि कंजकिरो के एक एजेंट ने मजदूरों को अच्छी तनख्वाह उपलब्ध कराने का भरोसा देकर 19 जनवरी को दुबई भेजा था। उन्हें न काम पर लगाया गया और न ही उन्हें खाने पीने की जरूरी की सुविधा दी गई। जिसकी वजह से ये लोग बिना पैसों के यहीं पर फंस गये।
वहीं इन फंसे मजदूरों में विष्णुगढ़ स्थित जोबर के कुलदीप कुमार, धनपत कुमार, जितेंद्र मरांडी, नरकंडी के उमेश कुमार, अटका के शंभू हांसदा, महेश मुर्मू, पेटरवार के आशीष कुमार, डुमरी स्थित जामतारा भीम कुमार, कुल्ही के नरेश कुमार, तेलखरा डेगलाल महतो आदि शामिल हैं। वहीं इन कामगारों में से कई से दुबई ले जाने के लिए 45 हजार रुपये भी लिए गये हैं। और इन सभी लोगों लो 25 हजार रुपये की मोटी तनख्वाह के अलावा दूसरी सुविधा दिलाने के नाम पर दुबई ले जाने का लालच दिया था।
इसी के साथ समाजसेवी ने बताया कि विष्णुगढ़ बोकारो के मजदूरों के दिए पर ये सभी लोग अपना गुजार कर रहे हैं। उनके पास इतनी राशि है नहीं कि वे खुद के बूते घर वापसी कर सके।