Placeholder canvas

UAE ने जारी की आज की कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 1, 089 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

UAE में कोरोना वायरस के नए केस लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार ( 8 अक्टूबर) को देश में कोरोना वायरस की नई रिपोर्ट को अपडेट किया है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,089 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,769 नए मरीज की रिकवरी भी हुई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया देश में कोरोना वायरस की वजह से दो और नई मौ’तें हुईं है।

UAE ने जारी की आज की कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 1, 089 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

इन सभी नए केस के साथ ही अब UAE में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 02, 929 हो गई है। वहीं देश में अब तक अच्छे इलाज और बेहतर देखभाल के बाद 93, 479 लोगों की रिकवरी भी हुई है। वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 438 हो गई है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 15, 000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद से देश में अब तक कुल कोरोना टेस्टिंग की संख्या 10.5 मिलियन पर पहुंच गई है।

इसी दे साथ UAE दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां आयोजित किए गए कोविद -19 टेस्टों की संख्या इसकी आबादी से अधिक है। दुबई एयरपोर्ट्स के प्रवक्ता ने खलीज टाइम्स को बीते दिन बताया कि दुबई इंटरनेशनल बोर्ड यानी DXB पर आने वाले यात्रियों और अन्य अमीरातों को जारी निवास वीजा रखने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप यानी ICA से देश लौटने के लिए पूर्व-यात्रा की मंजूरी होनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा: “नई यात्रा आवश्यकताओं के अनुसार, अन्य अमीरात में जारी किए गए निवास वीजा रखने वाले यात्रियों को देश में वापस जाने के लिए संघीय प्राधिकरण और नागरिकता प्राधिकरण से अनुमोदन की आवश्यकता होती है।”