Placeholder canvas

कुवैत में सोने के कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Kuwait Gold Rate:  कुवैत में सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में अगर कोई प्रवासी या नागरिक सोने, गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले। दरअसल आने वाले समय में दिवाली का त्यौहार आने वाला है। जानकारों का मानना है कि धनतेरस और दिवाली की वजह से सोने की कीमत में और भी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है।

कुवैत में आज क्या चल रहा गोल्ड का रेट

कुवैत में सोने के कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

मिली जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.37 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4324.37) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 16.95 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4219.81) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.20 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3784.13) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 13.03 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3243.90) चल रही है।

भारत में क्या चल रहा आज सोने का रेट

कुवैत में सोने के कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

कुवैत के अलावा अगर भारत में सोने ताजा भाव की बात करें तो दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि देश भर में धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने का रिवाज भी है। ऐसे में विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस तक सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार देखने को मिल सकता है।

बात अगर आज, 25 अक्टूबर को भारत में सोने की नई कीमत को लेकर करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 243 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। इसकी वजह से 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करें

कुवैत में सोने के कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

दिवाली और धनतेरस के पहले लोगों का रुझान सोने का खरीदारी को लेकर तेजी से बढ़ा है, हालांकि बहुत सारे ठग भी ऐसे ही मौकों के इंतजार में रहते हैं कि लोग सस्ता सोना देखकर जल्दबाजी में उसे खरीदें और नकली चीज को सोना कहकर बेच दिया जाए। सस्ते सोने के इस दौर में अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधानी जरूर बरते। खास तौर पर सोने खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर देखें।

जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं। अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।