Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

कुवैत ने कोरोना की नई रिपोर्ट की जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि पूरे कुवैत में कितने नए मामले आए हैं और कितने लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसको लेकर कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को बताया है कि देश में 1 दिन के भीतर 32 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गये है, हालांकि राहत की बात यह रही कि एक दिन में कोरोना से किसी भी मरीज की मौ’त की खबर सामने नहीं आयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंजीकृत संक्रमण के मामले 412,228 तक पहुंच गए है साथ ही मृ’त्यु के मामले 2,455 हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में वायरस से उबरने वाले की संख्या 53 है जिसके बाद इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 409,178 तक पहुंच गयी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि रिकवरी का प्रतिशत 99.26 हो गया है।

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

इसके अलावा कुवैत में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि देश भर में कोराना के कुल 595 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 9 ऐसे कोरोना के मरीज हैं, जो इस वक्त आईसीयू में भर्ती है। वहीं 34 ऐसे मरीज हैं, जो कोविड वार्ड में भर्ती है।

इससे पहले जीसीसी स्टैटिस्टिकल सेंटर की एक रिपोर्ट में केंद्र ने कहा कि कुवैत करीब एक साल पहले चौथे स्थान पर था। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय में COVID-19 समिति के प्रमुख डॉ खालिद अल जराल्लाह ने कहा कि कुवैत में महामारी विज्ञान की स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि देश में धीरे-धीरे फिर से खुलने के साथ COVID-19 संक्रमण घट रहा है।

वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि उन सभी पंजीकृत लोगों का टीकाकरण बिना पूर्व आरक्षण के टीकाकरण केंद्रों के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करता है, और यह कि अवैध श्रमिकों का टीकाकरण वायरस के प्रकोप को रोकता है और महामारी को संबोधित करने में योगदान देता है