Placeholder canvas

अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के ताजा रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने 13 मई, गुरुवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को जारी की है। रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वायरस के 1, 512 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1474 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 4 नए लोगों की मौ’त हो गई है। इसके साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1623 हो गई है।

अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के ताजा रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 542,158 तक पहुंच गई है, जिसमें से अब तक कुल 522,356 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हो गई है।

इस समय पूरे UAE में कोरोना के 18,179 एक्टिव केस है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 212,212 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके साथ ही UAE में अब तक कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 46.4 मिलियन हो गई है।