Placeholder canvas

दुबई से स्वदेश लौटे भारतीय कामगार की सड़क हादसे में हुई मौ’त, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश से हाल ही में एक दिल द’हला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल लखनऊ से कानपुर जाने वाली हाईवे पर मंगलवार के दिन एक भ’यानक सड़क हा’दसा हो गया। इस सड़क हा’दसे में एक कामगार और उसकी दादी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मृ’त्यु हो गई। जिसके बाद से ही लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित इन लोगों के परिवार में मा’तम का माहौल बसर गया है।

हा’दसे के बाद इन सभी लोगों का पो’स्टमा’र्टम किया जिसके बाद इनके श’व को गांव पहुंचा दिया गया, जिससे पूरे परिवार और रिश्तेदारों ने रो रो’क’र को’हरा’म म’चा दिया है। इस हा’द’से में अपनी जा’न गं’वाने वाले अमन दो महीने पहले ही दुबई से वापस घर लौटे थे।

मंगलवार के दिन वो अपने पड़ोस में रहने वाली एक दादी और उनकी नातिन को लेकर बंथरा में मौजूद मंदिर ले जा रहा थे। इस सड़क हा’द’से में मौ’त का शिकार हुए 22 साल के अमन दुबई में अपने पिता रामबाबू के साथ मिल कर एक लांड्री में काम करते थें।

दुबई से स्वदेश लौटे भारतीय कामगार की सड़क हादसे में हुई मौ'त, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मिर्रीकला गांव के रहने वाला अमन दो महीने पहले ही घर आया था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन वो अपने पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की दादी प्रेमा, जो कि गंगासागर पत्नी है, उनको उनकी 18 साल की नातिन, जिसका नाम सोनाली है। इन सभी को लेकर बंथरा के रामेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए ले गया था, वहां से लौट कर आ ही रहे थे।

उसी दौरान सड़क पर टू’टे ट्रक को लेकर आ रही क्रेन ने इन तीनों लोगों को सड़क पर रौं’द कर चली गई। इस हा’द’से की खबर ने पूरे परिवार पर दु’खों के पहाड़ टूट गए। बुधवार के दिन इन तीनों के श’व को पो’स्टमा’र्ट’म करने बाद लखनऊ से उनके घर गांव पहुंचा दिया गया। जहां उन्होंने इस हा’ला’त में देख कर परिवार के लोग जोर जोर से रोना चि’ल्लाना शुरू कर दिए। बेटे अमन का श’व देखने उसकी मां गुढ़ाना कां’प गई और उन्हें गहरा स’दमा लग गया।