विस्तारा एयरलाइंस
मुंबई और अबूधाबी के बीच शुरू हुई नॉन-स्टॉप उड़ान, जानिए फ्लाइट की टाइमिंग समेत बाकी डिटेल

भारतीय वाहक विस्तारा एयरलाइंस ने भारत और UAE के बीच नए उड़ान की घोषणा की है। इसमें एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि मुंबई शहर से यूएई की राजधानी अबूधाबी के बीच नॉन-स्टॉप रोजाना उड़ान शुरू की जा चुकी है। यह उड़ान सेवा 1 अक्टूबर से संचालित की जा रही है।

जानिए फ्लाइट का शेड्यूल

जानकारी के अनुसर, विस्तारा एयरलाइंस द्वारा की गयी इस घोषणा के अनुसार ये उड़ान मुंबई से शाम 7.10 बजे (IST) रवाना होगी और अबू धाबी में रात 8.40 बजे पहुंचेगी। इसी के साथ अबू धाबी से ये उड़ान शाम को 09:40 पर रवाना होगी और 2:35 पर मुंबई पहुंचेगी।

माना जा रहा है कि इस नई फ्लाईट सेवा शुरू होने से उन प्रवासियों और कामगारों को ज्यादा फायदा मिलेगा, जो भारत और यूएई के बीच यात्रा करना चाह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Air India फ्लाइट के जरिए दुबई से भारत पहुंचे यात्री को किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

इस घोषणा को लेकर विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा कि “हम संयुक्त अरब अमीरात और बाकी खाड़ी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को लगातार मजबूत कर रहे हैं, और अबू धाबी को हमारे बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में जोड़ने के लिए उत्साहित हैं।”

इसी के साथ विनोद कन्नन ने आगे कहा कि “यूएई का फलता-फूलता व्यवसाय, व्यापार और पर्यटन अबू धाबी को हमारे नेटवर्क में एकदम फिट बनाता है। हमें विश्वास है कि यात्री इस मार्ग पर भारत और दक्षिण एशिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन की उड़ान की पसंद की सराहना करेंगे।”

एयरलाइन ने वीजा को लेकर भी दी जानकारी 

इसी के साथ एयरलाइन ने कहा है कि वह दोनों देशों में वीजा/प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सभी पात्र ग्राहकों को स्वीकार करेगी, जैसा कि संबंधित सरकारी निकायों द्वारा निर्दिष्ट किया गया है। विस्तारा अपने ग्राहकों को बुकिंग करने से पहले इन दिशानिर्देशों को पूरी तरह से समझने के लिए प्रोत्साहित करता है।

ये भी पढ़ें- UAE एयरलाइन ने यात्रा नियमों को किया अपडेट, अब फ्लाइट में हवाई यात्रियों को मिलेगी ये बड़ी छूट