Placeholder canvas

Air India Express ने दुबई से भारत के इन 10 शहरों के लिए शुरू की सीधी उड़ान, किराया की लिस्ट भी जारी

Air India Express ने दुबई से भारत के 10 शहरों के लिए सीधी उड़ान 1 अगस्त से शुरू कर दी है । Air India Express दुबई से भारत के जिन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की है। इसमें मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ शामिल है।

 दुबई से भारत के 10 शहरों से उड़ान संचालित

AIR INDIA Express 

जानकारी के अनुसार, Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई से मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ के लिए उड़ान संचालित कर रही है।

वहीं Air India Express  ने ये भी जानकारी दी है कि हफ्ते में दुबई से मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर और कोच्चि के लिए 7 फ्लाइट, कोझीकोड के लिए 13 फ्लाइट, मैंगलोर के लिए 14 फ्लाइट, जयपुर के लिए 3 और कोच्ची के लिए 7 फ्लाइट संचालित की जा रही है।

किराया की लिस्ट भी जारी

air india express bag

एयर इंडिया एक्सप्रेस से दुबई से भारत के 10 शहरों के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट की किराया लिस्ट भी जारी की है। इसमें बताया गया है कि दुबई से मुंबई का किराया AED320 होगा। इसके अलावा दुबई से दिल्ली का किराया AED 345, दुबई से कोच्चि का किराया AED439, दुबई से कोझिकोड का किराया AED649 होगा। वहीं दुबई से मंगलौर का हवाई किराया AED532, दुबई से अमृतसर का किराया AED385, दुबई से जयपुर का किराया AED390 और दुबई से लखनऊ का किराया AED400 होगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई से त्रिची का हवाई किराया AED530 और दुबई से तिरूवंतपुरम का किराया AED520 बताया है।

ऐसे कराए टिकट बुकिंग

Air India Express ने दुबई से भारत के इन 10 शहरों के लिए शुरू की सीधी उड़ान, किराया की लिस्ट भी जारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों की टिकट Air India Express  की वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ Air India Express  ने ज्यादा जानकारी जानने के लिए कॉल सेंटर के 00914440013001 / 009144424301930 नंबर भी दिए हैं।

Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे साथ दुबई से भारत के कई शहरों तक आकर्षक किरायों पर उड़ान भरें। दुबई से मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, त्रिची, तिरुवनंतपुरम, मैंगलोर, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ हमारी वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से टिकट बुक करें। कॉल सेंटर: 00914440013001 / 009144424301930। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके सभी जानकारी भी दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

ये भी पढ़ें- UAE में आज महंगा हुआ सोना, जानिए भारतीय रूपए में कितना पड़ेगा 22 और 24 कैरेट Gold का दाम