Placeholder canvas

खुशखबरी: शारजाह से लखनऊ के लिए Direct फ्लाइट का ऐलान, 9 मई को उड़ेगा विमान

New Delhi: भारत सरकार वंदे भारत मिशन की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत भारत दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वहां से निकाल कर उन्हें वापस अपने देश ला रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने भी विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए बेहद खास काम करने जा रहे है।

जिसके बारे में जान कर UAE में फंसे उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी लोग बेहद खुश हो जाएगे। बता दें कि UAE से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस मुहैया भारत सरकार की तरफ से करवाई गई है, जिसके तहत प्रदेश की सभी प्रवसी यात्रियों को सीधे प्रदेश में उतारने का ऐलान किया है।

खुशखबरी: शारजाह से लखनऊ के लिए Direct फ्लाइट का ऐलान, 9 मई को उड़ेगा विमान

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सिविल एविएशन मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया हैं कि 9 मई तो एयर इंडिया की फ्लाइट शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को रात के 8:50 बजे तक आ जाएगी। माना जा रहा है कि इस फ्लाइट में कम से कम 200 लोग हो सकते है।

खुशखबरी: शारजाह से लखनऊ के लिए Direct फ्लाइट का ऐलान, 9 मई को उड़ेगा विमान

9 मई को यूएई के शारजाह के अलावा कुवैत और सऊदी अरब से भी फ्लाइट उड़ेगी, जो क्रमश: भारत के कोच्ची और दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरेंगी। फिलहाल इन फ्लाइट के द्वारा आने वाले भारतीय लोगों के लिए सुख सुविधाओँ के इंतजाम किए जा रहे हैं। आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  एहतियातन 14 दिनों तक क्वारटाइन में रखा जाएंगा।

वहीं बात करें बिहार के फंसे हुए प्रवासी लोगों की तो बता दें कि बिहार में कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं होने के कारण वहां के लोगों को लखनऊ और दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। यकीनन ही ये खबर UAE में फंसे बिहार और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। इसके तहत वो अपने वतन वापस लौट पाएगे।