Placeholder canvas

अरब अमीरात से भारत आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, नहीं करवाना होगा दूतावास में रजिस्ट्रेशन

संयुक्त अरब अमीरात से भारत आने वाले लोगों को अब UAE में मौजूद इंडियन एम्बेंसी में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं होगा। हाल ही में इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शेयर की है, इस खबर की जानकारी देते हुए एयरलाइंस ने बताया कि अब लोगों को UAE से भारत आने के लिए इंडियन एम्बेसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है।

सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यूनाइटेड अरब अमीरात से भारत आने वाले पैसेंजर्स को अब वहां की इंडियन एम्बेसी में अपना रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्कता नहीं होगी क्योंकि एयर बबल एग्रीमेंट के मुताबिक अब कोई भी यात्री संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए यात्रा कर सकता है। इसके साथ ही सभी पैसेंजर्स की फ्लाइट के टिकट की बुकिंग सीधे एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट हो पाएगी।

अरब अमीरात से भारत आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, नहीं करवाना होगा दूतावास में रजिस्ट्रेशन

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले UAE से भारत आने वाले लोगों को पहले वहां कि इंडियन एम्बेंसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था। इस पूरी प्रक्रिया में लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन अब उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना होगा। अब लोग चाहे तो UAE से सीधे फ्लाइट की टिकट लेकर भारत वापस आ सकते है।

बता दें कि सितंबर महीने के आखिर में भारत के अंदर कोरोना वायरस के कहर काफी ज्यादा बढ़ गया था। जिसकी वजह से देश में कई देशों की फ्लाइट के आने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव पैसेंजर्स दुबई में पकड़ गया। जिसके बाद से UAE ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटों पर 15 दिन तक रोक लगा दी थी।

साथ ही दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को कहा कि वो भारत के चार लैब की RT- PCR कोरोना रिपोर्ट को अमान्य करार कर दे। इन लैबों की लिस्ट में दो दिल्ली के लैब और एक एक केरल और जयपुर के लैब का नाम शामिल है। दुबई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को कहा कि इन चारों लैब के RT- PCR कोरोना रिपोर्ट के साथ किसी भी पैसेंजर को ट्रेवल करने अनुमती नहीं दी जानी चाहिए। मना किए गए इन लैब्स की लिस्ट में जयपुर की सूर्यम लैब, केरला के कई शहरों में मौजूद माइक्रोहेल्थ लैब, दिल्ली का प्राइवेट लैब डॉक्टर भसीन पैथलैब्स लिमिटेड और दिल्ली का ही नोबल डायग्नोस्टिक सेंटर लैब शामिल हैं।