Placeholder canvas

दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले इस भारतीय बिजनेस मैन ने की है पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई

चलिए आज आपको हम एक बहुत ही दिलचस्प सक्सेस स्टोरी सुनाते है, जो आपको भी बहुत ही ज्यादा इंस्पायर करेंगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदर में आने वाले गांव पनोह के रहने वाले जय चौधरी का एक सपना था, बहुत बड़ा आदमी बनने का, जो उसने पूरा कर दिखाया है।

लेकिन एक छोटे बच्चे के लिए बड़ा आदमी बनने का ये सफर असान नहीं था। वो एक ऐसे गांव में रहता था, जहां लाइट नहीं होती थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आधे से ज्यादा पढ़ाई पेड़ के नीचे बैठ कर पूरी की है। वो हर रोज करीब 4 किलो मीटर पैदल चल कर पड़ोस के गांव धुसारा जाते थे, ताकि किसी तरह से वो अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी कर ले। बचपन में इतने बुरे दिन देखने वाले जय चौधरी आज दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए है।

दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले इस भारतीय बिजनेस मैन ने की है पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई

तो चलिए मिलते है साइबर सिक्योरिटी फर्म Zscaler के 62 साल के मालिक जय चौधरी से। इनके बारे में बात करने के पहले आपकों ये बता दें कि साल 2021 के हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में जय चौधरी शामिल है, उन्हें लिस्ट में 577 पायदान पर रखा गया है, इसी रैंक के साथ जय चौधरी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में पहुंच गए हैं। वहीं अगर बात भारत के अंडर की करें तो टॉप 10 बिलिनियर्स इन इंडिया की लिस्ट में जय चौधरी का नाम शामिल हैं। इस समय जय चौधरी समेत उनके पूरे उनके परिवार के पास नैसडैक में लिस्टेड ZScaler के 45 % शेयर हैं। वहीं इस वक्त इस कंपनी की वैल्यू करीब 28 अरब डॉलर है।

हुरून की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, पिछले साल उनकी कंपनी की कुल वैल्यू 271 % तक बढ़ी है, जिसके साथ कंपनी की वेल्यू इस समय 13 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। जैसा की हम सभी जानते है कि कोरोना महामारी काल के दौरान लोगों का ज्यादा तर झुकाव डिजिटल टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ने लगा जिसकी वजह से जय चौधरी के कंपनी को लोगों का काफी सपोर्ट मिला। कोरोना दौरान घर में बैठे लोगों ने जूम जैसी साइट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और नेटफ्लिक्स जैसे कंटेंट प्लेटफॉर्म पर फिल्मे देखते हुए इसका बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि इस समय उनकी कंपनी के पास 5000 से भी अधिक कस्टमर्स हैं।