Placeholder canvas

16 मई से शुरु होगा वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज, 7 दिन में 31 देशों से आएंगी 149 FLIGHTS

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया के कई देश मों भारतीय नागरिक फंसे हुए है और वपास आना चाह रहे है। ऐसे में भारत सरकार भी दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरूआत की है। जिसके योजना अनुसार भारत सरकार विदेशों में फंसे अपने भारतीयों को निकालकर वापस स्वदेश ला रही हैं।

इस मिशन का पहला फेज 7 से शुरू कर 13 मई तक चलेगा है। वही अब सरकार ने मिशन दूसरे फेज को लेकर भी जानकारी दे दी। बता दें कि ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे फेज की शुरुआत 16 मई से की जाएगी। न्यूज एजेंसी ani के मुताबिक मिशन का दूसरा फेज भी 7 दिनों का ही होगा, जिसके अनुसार ये मिशन 22 मई तक चलेगा। इस मिशन के दौरान भारत सरकार 31 देशों में फंसे भारतीयों को निकाले के लिए 149 फ्लाइट्स का संचालन करेंगे। इसमें भी सबसे ज्यादा फ्लाइट अमेरिका के लिए जाएगी।

‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे फेज में भारत सरकार UAE, कनाडा,ऑस्ट्रेलिया , ब्रिटेन, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, अमेरिका , यूक्रेन, कतर, इंडोनेशिया, रूस,सऊदी अरब , फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, फिलीपींस , कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी,किर्गिस्तान , बहरीन, तजाकिस्तान, बांग्लादेश , इटली, बेलारूस , अर्मेनिया , नाइजीरिया, नेपाल,थाईलैंड में फंसे अपने भारतीय नागरिकों को निकालेगी। मिशन के दूसरे में अमेरिका के लिए 33 फ्लाइट्स होगी, UAE के लिए 11 फ्लाइट्स होगी, कनाडा के लिए 10 फ्लाइट्स होगी, सऊदी अरब के लिए 9 फ्लाइट्स होगी और ब्रिटेन के लिए 9 फ्लाइट्स होगी।

16 मई से शुरु होगा वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज, 7 दिन में 31 देशों से आएंगी 149 FLIGHTS

जानकारी के लिए आपको बता दें, मौजूदा समय में कोरोना की वजह से ज्यादातर देशों ने लॅाकडाउन का ऐलान कियाी है। इसकी वजह से बड़ी तदाद में भारतीय लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरूआत की है। माना जा रहा है कि दूसरे फेज के मिशन के जरिए बड़ी संख्या में भारतीय वापस अपने वतन आ पाएंगे।