Placeholder canvas

अमेरिका के बाद अब इस देश के लिए भी उड़ान भरेगी स्पाइसजेट

भारत की बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया हैं कि स्पाइस जेट को भारत से ब्रिटेन के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने की इजाजत मिल गई है। एयरलाइन कंपनी ने शुक्रवार को इस खबर की जानकारी खुद ही दी है।

वैसे स्पाइस जेट एयरलाइंस को इंडिया की अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिल ही चुका है। एयरलाइंस कंपनी ने हाल ही में बताया है कि बाइलेटरल एयर ट्रैफिक सर्विस एग्रीमेंट के तहत भारत और ब्रिटेन की सरकार ने स्पाइसजेट को भारत और ब्रिटेन के बीच एयर वे पर सर्विस को शुरू करने की इजाजत दी थी।

अमेरिका के बाद अब इस देश के लिए भी उड़ान भरेगी स्पाइसजेट

बता दें कि बाइलेटरल एयर ट्रेफिक सर्विस एग्रीमेंट वो चीज होती है जो दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल कर्मशल पैसेंजर्स फ्लाइट सर्विस को शुरू करने की इजाजत देता है। स्पाइस जेट को ये इजाजत ऐसे समय में मिली हैं, जब कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 22 मार्च से बैन लगा हुआ है। इस समय में केवल नेशनल एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया और ब्रिटेश के एयर वे पर अपनी उड़ानों को अंजाम दे रही है।

इसके पहले भी स्पाइस जेट के भारत और अमेरिका के रूट्स के लिए शेड्यूल एयरलाइन के रूप में नोमिनेट किया गया था। स्पाइस जेट अब नोमिनेटेड होने के बाद इंटरनेशनल परिचालन को फिर से फिर से शुरू करने के लिए प्राइवेट एयरलाइंस के बीच शुरुआती बढ़त में ला सकती है। वैसे एयरलाइंस कंपनी ने ये नहीं बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच स्पाइस जेट की फ्लाइट सर्विस कब शुरू होगी।

अमेरिका के बाद अब इस देश के लिए भी उड़ान भरेगी स्पाइसजेट

बता दें कि अब तक सिर्फ एयर इंडिया की ही फ्लाइट से इंटरनेशनल एयर ट्रेवलिंक की जा रही हैं, इस कुछ और निजी एयरलाइंस को विदेशों से लोगों लाने और यहां से विदेशों में ले जाने का काम सौपा गया है।