Placeholder canvas

शाहरूख खान के बॉडीगार्ड को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका, भरना पड़ा 6.88 लाख का जुर्माना

शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल बीते दिन, 12 नवंबर को शाहरूख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को यूएई से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट के चेकिंग प्वॉइंट पर रोका गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट क गेट नंबर 8 पर जब सामान चेक किया जा रहा था, तो उसी दौरान शाहरूख खान के बाॅडीगार्ड को रवि सिंह को रोका गया। उन्हें मुंबई कस्टम्स के एआईयूब ऑफीशियल्स ने रोका था।

इस वजह से एयरपोर्ट पर शाहरूख खान के बॉडीगार्ड को रोका गया

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कस्टम अधिकारी ने ईटाइम्स को बताया, “शाहरुख खान और उनकी टीम करीब 12.30 बजे जीए टर्मिनल पहुंचे। इस टर्मिनल में कस्टम ड्यूटी के लिए कोई अलग वर्गीकरण नहीं है, इसलिए पूरी टीम 6-7 बैग ले जा रही थी, जिसकी सिक्योरिटी स्टाफ ने जांच की थी और उनके पास कई वॉच वाइन्डर (लक्जरी घड़ियों का कवर) और एक एप्पल घड़ी थी।”

देना पड़ा जुर्माना

कस्टम अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि, “ शाहरूख खान के बाॅडीगार्ड रवि सिंह के पास इन चीजों की रसीद नहीं थी. हालांकि उन्होंने बताया कि ये उन्हें गिफ्ट में मिली है। हमने इंटरनेट पर इन चीजों की कीमत को देखा और हमने पाया कि सब मिलाकर यह 17.86 लाख रुपये का है। रवि सिंह को एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी के तौर पर 6.88 लाख रुपये देने को कहा गया था। भुगतान के बाद वह एयरपोर्ट से गए।”

बताया जा रहा है कि जब बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी ने पकड़ा। उसके पहले दुबई से लौटे शाहरुख खान घर के लिए निकल गए थे। वहीं बॉडीगार्ड सामान लेकर घर आ रहे थे, तभी गेट नंबर 8 पर उन्हें चेकिंग के लिए उन्हें रोका गया था, हालांकि इसके लिए शाहरुख खान को इसके लिए डिटेन नहीं किया गया है।

कस्टम्स की तरफ से सिर्फ शाहरुख खान से सिर्फ ड्यूटी पे करने के लिए कहा था। इसको लेकर उनकी तरफ से हांमी भरी गई। ऐसे में कस्टम्स को पूरी ड्यूटी पे की और शाहरूख खान ने बॉडीगार्ड को छुड़वा लिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी टीम के साथ एक प्राइवेट प्लेन के जरिए यूएई से भारत वापस लौटे थे। यूएई में शाहरुख खान दो दिन दिन के लिए इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे। शाहरुख खान को शारजहां इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 में ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें- दुबई में सोने के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी, खरीदने से पहले भारतीय रूपए में चेक कर लें ताजा दाम