Placeholder canvas

दुबई में राजस्थान के युवाओं को नौकरी दिलवाएगा RSLDC

राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम ने बुधवार के दिन संयुक्त अरब अमीरात की प्लेसमेंट कंपनी ITEC के साथ एग्रीमेंट के ज्ञापन पर साइन किया है। कंपनी ITEC को आम तौर पर MI कहा जाता है। बता दें कि राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम ने दुबई की ITEC कंपनी के साथ ये MOU एग्रीमेंट RSLDC के अध्यक्ष नीरज. के. पवन की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए साइन किया गया है।

ITEC कंपनी के साथ ये MOU एग्रीमेंट के तहत मांग के अनुसार, लगभग 1000 युवाओं को अलग अलग सेक्टर में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद इन्हें खाड़ी देशों में नौकरी के दिलवाई जाएंगी।

RSLDC के अध्यक्ष नीरज. के. पवन ने अवैध प्रवास और अनरजिस्टर्ड रिक्रूटिंग एजेसियों के मामलों पर जोर देते हुए कहा कि- “ये एक पहल है जिसका मुख्य लक्ष्य राज्य के कुशल युवाओं को अच्छे और बेहतर नौकरी दिलाना है।” इसके साथ ही अपनी बता को पूरा करते हुए RSLDC के अध्यक्ष नीरज ने कहा कि “युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ साथ अवैध प्रवास जैसी बाकी की इलीगल एक्टिविटिज के लिए भी ये पहल हितोत्साहित रहेगी।”

दुबई में राजस्थान के युवाओं को नौकरी दिलवाएगा RSLDC

बता दें कि अक्सर भोले भाले प्रवासी लोग फर्जी कंपनियों और अंरजिस्टर्ड रिक्रूटिंग एजेसियों के झांसे में आकर अपने लाखों रूपए गवां बैठे है, इस पहल से धोखाधड़ी का शिकार होने वाले प्रवासी मजदूरों को राजकीय संस्था के जरिए से अपने सैक्टर में ट्रेंड किया जाएगा। ताकि प्रस्थान से पहले व्यक्ति अपना ट्रेनिंग पूरा कर ले और सुरक्षित तरिके से विदेश में जाकर नौकरी कर सके।

RSLDC की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर विष्णु चरण मल्लिक ने दुबई की ITEC कंपनी के साथ किए गए MOU एग्रीमेंट पर साइन किया है। मैनेजिंग डायरेक्टर विष्णु चरण मल्लिक ने बताया है कि वैध प्रवास की दिशा में ये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बता दें कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम विदेश मंत्रालय की तरफ से उठाया गया है।