Placeholder canvas

जब मरीज को लेकर उड़े विमान का टूटा पहिया, तब पायलट ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

भारत में एक एयर एंबुलेंस के साथ उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब मरीजों को लेकर वह नागपुर से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान फ्लाइट का एक टायर अलग हो गया और जमीन पर गिर गया। इस घटना के बाद वहा अफरा तफरी मच गई और विमान को मुंबई की तरफ डायवर्ट करना पड़ा और इस जगह पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि एयर एंबुलेंस में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिसमें 2 क्रू मेंबर, एक डॉक्टर और मरीज शामिल थे। एयर एंबुलेंस जैसे ही नागपुर एयरपोर्ट पर से टेकऑफ की, तब एक पहिया अलग होकर ग्राउंड पर गिर गया। इसके बाद पायलट ने सुझबूझ का परिचय दिखाते हुए एयर एंबुलेंस का बैली लैंडिंग का फैसला लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि वो फ्लाइट मुंबई में सुरक्षित लैंड करवाई गई। फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं। फिलहाल मरीजों को मुंबई के ही एक अस्पताल में एडमित करवा दिया गया है।

जब मरीज को लेकर उड़े विमान का टूटा पहिया, तब पायलट ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

वहीं तस्वीरों को देखकर यह पूरी तरह से समझा जा सकता है कि अगर पायलट समय रहते सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता और बैली लैंडिंग नहीं करवाती तो संभवत: एक बड़ा विमान हादसा हो जाता। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षित लैंडिंग के लिए रनवे पर ‘फोम’ तक डाल दिया गया था. ऐसा कहा गया है कि वो एयर एंबुलेंस आग भी पकड़ सकती थी लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया है।

इसी के साथ इस घटना को लेकर मुंबई एयरपोर्ट की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। बयान में बताया गया है कि एक एयर एंबुलेंस की गुरुवार को रात  9 बजकर 9 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई थी।

देखिए वीडियो

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहले से ही हर जरूरी टीम को स्टैंड बाय पर रखा गया था  CISF, रेस्क्यू और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद थीं। सिर्फ इस बात पर जोर दिया गया था कि तमाम यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।