skip to content

6 जुलाई को दुबई में हुई थी भारतीय कामगार की मौ’त, अब ता’बूत में वतन पहुंचा श’व

जैसा की हम सब जानते हैं कि हर साल भारत से कई सारे लोग अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए विदेश का रुख करते है। इन लोगों में से कई सारे लोगों का ये सपने पूरे होते है, वहीं कुछ लोगों अपने सपने के पूरे होने से पहले ही इस दुनिया से अलविदा कह जाते है। भारत के ऐसे ही लोगों में पंजाब के मनदीप सिंह भी शामिल है।

बता दें कि पंजाब के सीमावर्ती गांव भकना खुर्दा के रहने वाले 23 साल के कामगार मनदीप सिंह की 6 जुलाई को दुबई में मौ’त हो गई थी। उनकी मौ’त की खबर ने पूरे परिवार को अंदर से झंकझोर कर रख दिया था। ऐसे में परिवार वाले चाहते थे कि उनके घर के बेटे की डेड बॉडी को दुबई से भारत लाया जाए, ताकि वो अपने बेटे आखिरी बार देख सके और उसका अंतिम संस्कार सही ढंग से किया जा सके।

मृ’तक के परिवार ने कई संस्था और सरकारी लोगों से मनदीप की डे’ड बॉ’डी को भारत में मंगावाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद दुबई के सरबत दा भला ट्रस्ट के फाउंडर SPS Oberoi इस परिवार की मदद करने के लिए आगे आए है। SPS Oberoi की कोशिशों के बदौलत मनदीप सिंह की डे’ड बॉ’डी ताबूत में श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया है।

बता दें कि 6 महीने पहले मनदीप सिंह अपनी नौकरी के लिए दुबई गए थे, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण मनदीप सिंह की नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से वो दुबई में बेरोजगार हो गए थे। बेरोजगारी के कारण मनदीप सिंह मानसिक रूप से परेशान और डिप्रेश रहने लगे थे। तभी अचानक 6 जुलाई को उनकी मौ’त हो गई।

मनदीप सिंह की डे’ड बॉ’डी को श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए उनके बड़े भाई गुरदेव सिंह पहुंचे थे। गुरदेव सिंह ने बताया कि DR.SPS Oberoi ने उनकी बहुत ही मदद की है। मनदीप का अंतिम संस्कार परिवार की निगरानी में गांव के शमशान घाट में विधी पूर्वक कर दिया गया है।