Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहीं यह बात

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की। वहीं इस नई गाइडलाइन के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानें को लेकर एक जानकारी सामने आई है।

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक कोई छूट नहीं दी गई है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं नई गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक-3 में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तारीख तय हो सकती है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि इंटरनेशनल फ्लाइट जून-जुलाई तक शुरू कर सकते हैं। फिलहाल घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी है।

कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहीं यह बात

 

वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 23 मई को फेसबुक लाइव सेशन में कहा था कि अगस्त-सितंबर से पहले हम इंटरनेशनल फ्लाइट्स सेवाएं शुरू कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले कोरोना के हालात का आकलन करना पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस पूरी तरह से तैयार हैं। हम इन्हें जून-जुलाई में भी शुरू कर सकते हैं।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अनलॉक-3 में इंटरनेशनल फ्लाइट्स सेवाएं शुरू हो सकती है।

25 मई से शुरू हो चुकी घरेलू उड़ानें

मालूम हो कि, इससे पहले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद कर दी गई थीं। वहीं हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को ट्वीट करके बताया था कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद सभी उड़ानों को लेकर डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थी। इसके लिए 8 एयरलाइंस कंपनियों को मंजूरी मिली है। एयरपोर्ट पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पर अभी भी प्रतिबंध लगा हुआ है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से भारत में 4 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।