Placeholder canvas

9 मई से होगी अमेरिका में फंसे भारतीयों वतन वापसी, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के कारण विश्व के कई देशों में हजारों की संख्या में भारतीय नागरिक फंसे हुए है, और अपने देश वापस आना चाहते है। फंसे हुए भारतीयों की लगातार मदद की गुराह को सुनते हुए अब भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे अपने सभी नागरिकों वापस ला रही हैं।

सरकार सभी भारतीयों को वंदे भारत मिशन की योजना के तहत वापस ला रही हैं। इस मिशन के पहले चरण में सरकार सबसे पहले खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों निकालकर भारत वापस ला रही है। 7 मई से शुरू हुए इस मिशन के तहत सरकार 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए 7 दिनों में दो एयरलाइंस के साथ 64 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी।

9 मई से होगी अमेरिका में फंसे भारतीयों वतन वापसी, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

वंदे भारत मिशन के तहत सरकार 9 मई से अमेरिका में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी। जिसके पहले चरण में 9 से लेकर 15 मई तक अमेरिका से कई शहरों से भारत के कई शहरों के बीच में कई कमर्शल फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। कहा जा रहा हैं कि फ्लाइट में सीटों की संख्या लिमिटेड होगी। इन फ्लाइट्स में स्टूडेंट, प्रेग्नेंट लेडीज, बढ़े-बुढ़े लोग या फिर वो उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका वीजा खत्म होने वाला होगा।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘वंदे भारत मिशन’ अब तक का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट लिफ्ट साबित होने वाला है। बता दें कि इस मिशन के तहत दुनिया भर में फंसे करीब 2 लाख भारतीयों ने वतन वापसी के लिए आवेदन भरा है। जिसके लिए उन्हें अपना एकतरफा किराया खुद देना है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि सरकार इस मिशन के तहत दुनिया भर में फंसे अपने सभी नागरिकों को वापस ला सकती है। वैसे सरकार ने UAE में फंसे भारतीयों को वापस लाकर इस मिशन की शुरूआत कर दी है।