Placeholder canvas

लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे NRI को सरकार ने दी राहत, नहीं भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह दुनिया के आधे से ज्यादा देश लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से बंद है। इसके तहत दुनिया में इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते अब दुनिया के कई देशों में प्रवासी के तौर पर रहने वाले भारतीय वापस भारत कर फंस गए है। इस हालत में उन्हें इस बात का डर सता रहा है, कि कहीं ज्यादा दिन तक यहां रहने पर उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ेगा। लेकिन सरकार ने अब उनकी इस चिंता दूर करने वाली घोषणा की है। बता दें कि सरकार ने ऐसे लोगों को इस मुश्किल समय में राहत देते हुए एक फैसला किया है।

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने बताया कि भारत इस तरह के रहने वाले लोगों को फिलहाल अभी कोई इंनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है। इग्लिश न्यूज पेपर हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार फाइनेंश मिनिस्ट्री के ऑफिसर्स ने बताया है कि देश की फ्लाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के पास बहुत से NRI भारतीयों ने अपनी इस परेशानी को रखा था।

लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे NRI को सरकार ने दी राहत, नहीं भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न

इन सभी NRI भारतीयों का कहना था कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लागए लॉकडाउन और इंटरनेशनल फ्लाइट के बंद होने की वजह से से यहां पर फंस गए है। ऐसे में वो जहां रहते हैं वहां जा नहीं सकते है, इसलिए उन्हें डर लग रहा था कि कहीं ज्यादा दिन तक रहने की वजह से उनका NRI स्टेटस खत्म ना हो जाए। जिसके चलते उन्हे इस बीच इंनकम टैक्स रिटर्न कहीं न भरना पड़ जाएगे। लेकिन अब निर्माला सीतारमण का ये फैसला सुनकर उन्हें राहत जरूरत मिली होगी।

बता दें कि नियम के अनुसार दूसरे में रहने वाले भरतीय नागरिकों को भारत में अपनी कमाई का टैक्स नहीं देना पड़ता है। इस नियम के तहत NRI व्यक्ति को तभी टैक्स नहीं देगा होगा, जो अगर वो भारत में 120 दिन से कम रहे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से बंद फ्लाइट की वजह से कई NRI यहां फंस गए है, और उन्हे यहां रहते हुए 120 दिन से ज्यादा हो गया है।