Gold Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में आज के दिन यानी कि 22 मार्च को सोने और चांदी के दामों में कमी देखी गई है। एक तरफ जहां सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 58000 रूपये के ऊपर है तो वही 1 किलोग्राम चांदी 68000 रुपए प्रति किलो से अधिक दामों में बिक रही है। नेशनल लेवल पर 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 58614 रुपए है। दूसरी तरफ 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 68250 रुपए है।
अगर बात करें इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोने और चांदी के दामों की तो मंगलवार के दिन 24 कैरेट की प्योरिटी वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 59188 रुपए था। जबकि आज के दिन इसकी कीमत सुबह के समय 58614 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- Abu Dhabi में रमजान के दौरान जारी हुआ सार्वजनिक बस की टाइमिंग, जानिए किस दिन मिलेगी मुफ्त पार्किंग
आज के दिन कितने में मिल रही है चांदी और कितने में मिल रहा है सोना?
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट Ibjarates के अनुसार आज सुबह 595 वाले शुद्ध सोने के दाम कम होकर 58379 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये हैं। दूसरी तरफ 916 प्योरिटी वाली गोल्ड की कीमत आज के दिन ₹53690 प्रति 10 ग्राम है।
जबकि 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत कम होकर ₹43961 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बात करें अगर 585 शुद्धता वाले सोने की तो आज इसके दाम कम होकर प्रति 10 ग्राम 34289 रुपए हो गए हैं। सोने के बाद यदि हम बात करें 1 किलो 999 शुद्धता वाली चांदी की तो आज के दिन चांदी 68250 रुपए में मिल रही है।
इस तरह जाने सोने और चांदी के ताजा रेट
आपको बताते चलें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को सोने और चांदी के दाम नहीं जारी किए जाते हैं।
मगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों के खुदरा रेट जानने के लिए 89 5566 4433 पर मिस कॉल देकर ताजा भाव जान सकते हैं। मिस कॉल देने के कुछ समय बाद ही आपको संदेश के माध्यम से ताजा रेटो के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी सोने और चांदी के दामों के मूल्यों से अलग-अलग शुद्धता के गोल्ड के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी कीमत पूरे देश में लागू होती है।
मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके मूल्य में जीएसटी नहीं जुड़ी होती है। सोने और चांदी के गहनों पर टैक्स लग जाने के कारण इनके कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- अब Dubai के लोग ले सकेंगे लखनऊ की सब्जी का जायका, UP से हर सप्ताह इतने टन भेजी जाएगी खेप