Placeholder canvas

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Gold Silver Price: आज यानी कि बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के नए दाम जारी किए गए हैं। नए दामों पर गौर करें तो सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट देखी गई है। ऐसे में हम अगर बात करें 24 कैरेट की प्योरिटी वाले गोल्ड की तो इसके दामों में प्रति 10 ग्राम 339 रुपयों की कमी हुई है। ऐसे में अब यह सोना प्रति 10 ग्राम 50422 में मिल रहा है।

पिछले दिन 24 कैरेट शुद्ध सोने के दाम 50761 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे। दूसरी तरफ चांदी के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के दाम 880 रुपए कम होकर 52816 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि यह 1 दिन पहले 53696 रुपए प्रति किलो पर थी।

देखें क्या हैं सोने – चांदी के ताज़ा भाव (Gold Silver Price)

gold
दरअसल, सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price) प्रति दिन 2 बार जारी किए जाते हैं। पहली बार सुबह तो दूसरी बार शाम को सोने-चांदी के नए दाम जारी होते हैं। 995 की प्योरिटी वाला गोल्ड आज 50220 रुपए में प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 46187 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।

750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम 37817 रुपए पर आ गए हैं। 585 शुद्धता वाले सोने के रेट 29497 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हैं। दूसरी तरफ अगर हम बात करें 999 शुद्धता वाली चांदी की तो ये 52816 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है।

यहां पर देखें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी (Gold Silver Price) 

Gold

सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में प्रति दिन बदलाव देखने को मिलता है। दिन में दो बार इसके रेट जारी किए जाते हैं। ऐसे में अगर हम बात करें 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत की तो इसके दाम में ₹339 की कमी देखी गई है।

वहीं, 995 की शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम ₹338 सस्ता हुआ है। 916 की प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में ₹310 की कमी आई है। जबकि 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम में 198 रुपए कम हुए हैं। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 880 रुपए सस्ती हुई है।