Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट

कोरोना वैक्सीनशेन के प्रोग्राम की शुरूआत होने के बाद से ही पूरी दुनिया भर में सोने और चांदी के रेट में काफी उतार – चढाव देखने को मिल रहा है। कुवैत ने आज 2 अप्रैल का सोने और चांदी का रेट को जारी कर दिया है, जिसमें हर एक के वजन के साथ उसके रेट को विस्तार तौर पर साफ साफ लिखा हैं।

इसके साथ ही आज जारी हुए सोने-चांदी के रेट कुवैती दीनार सहित इंडियन रुपया में जारी किया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि कुवैत में रहने वाले लाखों भारतीय प्रवासी लोग भी सोने और चांदी की खरीद कर सके।

24 Karat और 22 Karat Gold Price (Kuwait)

कुवैत में आज जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट

कुवैत में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोन के दाम 2,130 कुवैत दीनार है। वहीं 1 ग्राम सोने के दाम 213 कुवैत दीनार है। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर एक ओस सोने की कीमत 6,625 कुवैत दीनार पर चढ़ा हुआ है। वहीं इंडियन रूपए के हिसाब से कुवैत में एक सोने की कीमत 1, 599,284 रूपए रखा हुआ है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोन के 514,182 इंडियन रूपए रखा गया है। वहीं 1 ग्राम सोने के दाम 51, 418 इंडियन रूपए है।

Kuwait में 24 Karat और 22 Karat Gold Price, indian रुपया में

कुवैत में आज जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट

दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ में सोने की कीमत

कुवैत में आज जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा, देखें लिस्ट

वहीं अगर भारत में सोने की कीमत की करें तो भारत के शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग हैं, अलग-अलग राज्य सरकारें पीली धातु पर कई कर लगाती हैं। तो, अगर आप आज दिल्ली में 22 कैरेट का सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 43,800 रुपये देने होंगे। मुंबई में 22 कैरेट सोने का मूल्य 43,370 रुपये, कोलकाता में 44,290 रुपये, चेन्नई में 42,380 रुपये, बेंगलुरु में 41,650 रुपये और लखनऊ में 43,800 रुपये है