Placeholder canvas

4 साल में पहली बार इतना नीचे गिरा सोने के भाव, सामने आई ये वजह

साल 2020 की शुरूआत में जब दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फैल रहा था, उस समय लगातार तेजी के साथ सोने की कीमत बढ़ रही थी, मार्च से लेकर अगस्त तक के बीच में सोने की कीमत आसमान को छू रही थी। किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि सोने के दाम फिर से घटेंगे।

लेकिन जब से कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर खबर आ रही है, तब से लगातार सोने के दाम घट रहे है। भले ही सोमवार के दिन भारतीय शेयर मार्केट बंद रहा हो, लेकिन वैश्विक बाजार में सोमवार के दिन सोने के भाव में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली, बता दे कि 4 साल में पहली बार सोने के दाम में इतनी ज्यादा गिरावट देखी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर के कई सारी कंपनियां इस समय सिर्फ कोरोना वैकसीन बनाने में लगी हुई है। इन्हीं कंपनियों में से कई सारी कंपनिया कोरोना वैक्सीन के लास्ट स्टेज पर है। खबरों की माने तो यदि सब कुछ कंट्रोल में रहा तो बहुत ही जल्दी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वैसे अभी तक कोरोना वैक्सीन के आने की कोई भी फिक्स डेट सामने नही आई है। भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी खुद भी कोरोना वायरस की वैक्सीन पर नजर बनाए हुए है।

4 साल में पहली बार इतना नीचे गिरा सोने के भाव, सामने आई ये वजह

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की खबर से अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ सकती है। इसका असर सोने की कीमतों पर भी पड़ेगा।

सोमवार के दिन स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 % की कमी के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे नवंबर के महीने में सोने की कीमत में 6 % की कमी आई है। वहीं 30 नवंबर को इंटरनेशल मार्केट में चांदी की कीमत में 3.2 % की बड़ी कमी देखी गई है।