Placeholder canvas

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 24 मार्च, गुरुवार को सोने चांदी के नए रेट जारी किए गए। एक तरफ सोने के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि चांदी का रेट नीचे लुढ़की है। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51777 रुपए में बिक रहा है। दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव 67770 रुपए प्रतिकिलो हो गए हैं।

आपको बता दें कि सोने और चांदी के रेट (Gold-Silver Price Today) प्रतिदिन दो बार जारी किए जाते हैं। पहले सुबह रेट जारी किए जाते हैं जबकि दूसरी बार शाम को सोने चांदी की नई रेट जारी किए जाते हैं।

Gold-Silver Price

IBjarates के अनुसार,  995 प्योरिटी वाला गोल्ड 51570 रुपए प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। वही, 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत बढ़कर 47428 प्रति ग्राम हो गई है।

दूसरी तरफ अगर बात करें 750 प्योरिटी वाले सोने की तो इसके दाम में भी उछाल आया है। 750 शुद्धता वाला सोना अब 38833 रूप में बिक रहा है। जबकि 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 30290 रुपए पहुंच गए हैं और 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी 67770 रुपए में बिक रही है।

सोने चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today) में कितना हुआ है बदलाव?

Gold Silver Price

ध्यान देने वाली बात है कि सोने और चांदी के दामों में प्रतिदिन बदलाव होता है। आज के दिन 999 और 595 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 140 रुपए ऊपर चढ़ा है।

वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 82 रुपयों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में पिछले दिनों के मुकाबले मे 36 रुपए की कमी दर्ज की गई।

जानिए कैसे की जाती है सोने की शुद्धता की पहचान

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

आभूषण की शुद्धता का पता लगाने के लिए कई तरीकों का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक प्रमुख तरीका यह है कि ज्वेलरी पर हॉलमार्क से संबंधित कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के जरिए आभूषण की शुद्धता को आसानी से परखा जा सकता है। और इसमें 1 कैरेट से 24 कैरट तक के पैमाने होते हैं।

मान लीजिए अगर आपके द्वारा खरीदी गई ज्वेलरी 22 कैरेट की होगी तो उस पर 916 अंकित होगा। 21 कैरेट के आभूषण पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट के आभूषण 750 लिखा होता है जबकि 14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी रेट से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड रेट्स की जानकारी प्राप्त होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं।

IBJA द्वारा जारी किए गए दाम देशभर में हर जगह मान्य होते हैं, मगर इसके दामों में जीएसटी नहीं शामिल होती है। आपको बता दें कि जूलरी खरीदने के समय सोने चांदी के भाव रेट समेत होने के कारण अधिक होते हैं।