Placeholder canvas

शनिवार को सोने के भाव में आई रिकॉर्ड तेजी

कोरोना वायरस की वजह से इस समय सभी देशों की अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच सोने  के भाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जो कि लोगों के आने वाले समय में बड़ा मुनाफा दे सकती है।

दरअसल, खबर है कि शनिवार को सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी आई है, जिसके बाद अब शनिवार को 24 कैरेट सोने के प्रति दस ग्राम का भाव 49,959 रुपए तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 49,959 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले बृहस्पतिवार को सोना 49,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी के साथ चांदी की बात करें तो चांदी 52,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

शनिवार को सोने के भाव में आई रिकॉर्ड तेजी

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। वहीं सोने की कीमतो में आई बढ़ोतरी को लेकर एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमतों में हाल की तेजी के दौर के बाद तकनीकी सुधार होने से गिरावट आई है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से बाजारों की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर हो गयी है और इस वजह से हर दिन सोने की कीमत बढ़ती ही जा रही है। वहीं अगर लोग इस समय गोल्ड में निवेश करते है तो उन्हें आने वाले समय में बड़ा मुनाफा मिल सकता है। वहीं बाजारों के विश्लेषक इस बात की आशंका जता रहे थे कि इस साल के अंत तक देश में सोने का भाव 60 हजार प्रति दस ग्राम को पार कर सकता है । वहीं अगर लोग इस समय गोल्ड में निवेश करते है तो उन्हे आने वाले समय में अच्छा मुनाफा मिल सकता है।