Placeholder canvas

GOLD PRICE: सोने और चांदी के वायदा भाव में आई भारी गिरावट, जानें आज का दाम

इंडियन मार्केट में आज सोने और चांदी कीमत में काफी ज्यादा कमी देखी गई है। बता दें कि आज MCX पर फरवरी के सोने का वायदा 49, 000 के लेवल से भी नीचे आ गया है। सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार आज सोने के रेट में 0.9 % की गिरावट आई है यानी आज सोना का दाम 450 रूपए कम हुआ है। जिसके साथ सोने की कीमत आज 48, 860 रूपए, प्रति 10 ग्राम हो गई है।

वहीं चांदी की वायदा कीमत में 1.4 % कम हुआ है, यानी आज चांदी की कीमत में 900 रूपए की गिरावाट आई है, जिसके साथ 65, 127 रूपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। बता दें कि चांदी के कीमत में अगस्त के महीने से ही गिरावट आ रही है। चांदी का दाम अगस्त के 56, 200 रूपए की रिकॉर्ड की ऊचांई पर जाने के बाद से 7, 500 रूपए नीचे है।

GOLD PRICE: सोने और चांदी के वायदा भाव में आई भारी गिरावट, जानें आज का दाम

सिर्फ भारतीय बाजारों में नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दाम 0.3 % नीचे आया है। ग्लोबल मार्केट में आज डॉलर सोने की कीमत से ज्यादा मजबूत है, जहां आज डॉलर की कीमत में बढ़ौतरी देखी गई है वहीं सोने के दाम में गिरावट देखी गई है, आज 1, 840 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं बॉन्ड यील्ड और डॉलर में आई वृद्धी के बाद आई नई रिपोर्ट में सकेंत दिया गया है कि अमेरिका के नए प्रेजिडेंट जो बाइडन करीब 20 के एक कोरोना वायरस राहत पैकेज की बना रहे है। डॉलर इंडेक्स 0.05 % बढ़ कर 90. 377 पर पहुंच गया है।

इन दिनों सोने और चांदी की कीमाते लगातार आसमान छू रही है। बता दें कि सोने और चांदी की कीमत अब अपने नए लेवल पर पहुंच गई है। सोने के ने आज अपने नीचे लेवल पर आ पहुंच गया है।