Placeholder canvas

धनतेरस से पहले गिरे सोने और चांदी के भाव, आया इतना बड़ा बदलाव; यहां देखें आज के भाव

धनतेरस के पहले सोने और चांदी की कीमतों में काफी ज्यादी नरमी देखने को मिल रही है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 91 रूपए यानी 0.18 % गिरावट के साथ 50, 410 रूपए प्रति तोला (10 ग्राम सोना) पर ट्रेंड कर रही था। वहीं सिल्वर फ्यूचर्स भी 287 रूपए यानी की कमी देखी गई है, जिसके साथ चांदी 62, 832 रूपए प्रति किलो ग्राम रूका था।

कॉमैक्स पर सोने के भाव 1 % से ज्यादा गिकर 1, 860 डॉलर प्रति औंस पर टिक गया है। वहीं चांदी के दाम 451 रूपए की स्पीड के साथ 62, 023 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ कर रुक गया, HDFC सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ल्ड मार्केट से मिल रहे, संकेतों के चलते घरेलू मार्केट में सोना पहले से ज्यादा सस्ता हो सकता है।

धनतेरस से पहले गिरे सोने और चांदी के भाव, आया इतना बड़ा बदलाव; यहां देखें आज के भाव

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज तपन पटेल ने बताया कि गोल्ड की कीमत में आई गिरावट से भारत में धनतेरस पर त्योहारी खरीदारी में काफी स्पीड देखने को मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वैक्सीन की आ रही खबरों की वजह से सोने और चांदी के भाव जारी है, अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और उसकी जर्मनी की पार्नर कंपनी BioNTech SE ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे चरण में है, जहां ये वैक्सीन मरीजों पर 90 % तक असर दिखा रही है।

जानकारी के लिए बता दें, कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए 16 जुलाई को अबू धाबी में कोविड -19 निष्क्रिय टीका का चरण III  ​​परीक्षण शुरू किया गया था। यूनाइटेड अरब अमीरात इन दिनों कोरोना वायरस की टेस्टिंग के तीसरे स्टेज से गुजर रहा है। UAE की सरकार को इस बात की पूरी उम्मीद हैं कि ये सक्सेसफुल साबित होगा, और कोरोना वायरस नाम की महामारी को खत्म करने में काफी हद तक मददगार साबित होगी।