पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब थाना कोटा भाई से ठगी का मामला सामने आया है। कोटा भाई थाना क्षेत्र की पुलिस ने वादा किशनपुरा ग्राम निवासी सुबह सिंह पुत्र मुंशी सिंह की शिकायत पर जनपद फरीदकोट के छोटी पंज गराई के रहने वाले रणधीर सिंह उर्फ धीरा के विरुद्ध कुवैत भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में 6 युवकों ने शिकायत दर्ज कराई है।

आरोप है इन छह युवकों से रणधीर सिंह उर्फ धीरा ने 5 लाख 40 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

6 लोगों से जमा कराएं तकरीबन 5 लाख से अधिक

कुवैत भेजने के नाम पर छह लोगों से ठगा 5 लाख से अधिक रुपए, अब जांच में जुटी पुलिस

मगर आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। सूबा सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि रणधीर सिंह धीरा ने उनके गांव के निवासी दारा सिंह, सुबा सिंह, महेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह, राजा सिंह और गुरमीत सिंह को कुवैत भेजने के लिए हर एक व्यक्ति से 90 हजार जमा कराए थे।

मगर रणबीर सिंह धीरा ने तो किसी शख्स को ना तो किसी को कुवैत भेजा और ना ही किसी के पैसे लौटाए ऐसे में अज़ीज़ आकर सभी ने रणधीर सिंह धीरा के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है पुलिस

उधर, पुलिस ने रणधीर सिंह धीरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की बात कह रहा है। जबकि 5 लाख 40 हजार रणधीर सिंह धीरा को इकट्ठा कर कर देने वाले सभी छह लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में सूबा सिंह, सरबजीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजा सिंह, गुरमीत सिंह शामिल हैं।

जबकि इन लोगों से ठगी करने वाला रणधीर सिंह धीरा फरार चल रहा है और अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जाता है। जबकि दूसरी तरफ पुलिस ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलासा दे रही है कि जल्द ही रणधीर सिंह धीरा को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।