Placeholder canvas

Air India फ्लाइट की हुई इ’मरजेंसी लैंडिंग, CJI बोबडे समेत 146 यात्री थे सवार

भारत के राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आया है। दरअसल खबर है कि भारत के शीर्ष न्यायाधीश को लेकर एयर इंडिया के एक विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गयी।

जानकारी के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े त्रिपुरात्रिपुरा उच्च न्यायालय में होने वाले एक समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता से हैदराबाद की यात्रा कर रहे थे। बुधवार शाम जस्टिस बोबडे एअर इंडिया की फ्लाइट AI 530 में कोलकाता से हैदराबाद जा रहे थे।

फ्लाइट ने शाम करीब 7:26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इस विमान में 146 यात्री सवार थे। यहां पर मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने बुधवार को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के त्रिपुरा उच्च न्यायालय में ईसेवा केंद्र का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन जिस फ्लाइट से वो जा रहे थे उसे तकनीकी कारणों से कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार दिया गया।

Air India फ्लाइट की हुई इ'मरजेंसी लैंडिंग, CJI बोबडे समेत 146 यात्री थे सवार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्लाइट के उड़ान भरने के महज 2 मिनट के बाद पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी के बारे में एटीसी को सूचित किया। कैप्टन ने कोलकाता एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए फ्लाइट को कोलकाता वापस ले जाने की अनुमति मांगी।इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में शाम 7।37 बजे कराई गई।

वहीँ इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा है कि “एयर इंडिया की कोलकाता-हैदराबाद उड़ान कल तकनीकी कारणों से पूरी तरह से आपात स्थिति में उड़ान भरने और घोषित करने के बाद वापस लौट आई। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।