Placeholder canvas

दुबई में एक और भारतीय कामगार की कोरोना से हुई मौ’त, पंजाब के धंदल का रहने वाला था शख्स

हर साल भारत से हजारों लोग अपना देश और परिवार छोड़कर अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए दूसरे देश जाते हैं। भारत से ज्यादातर लोग uae और खाड़ी देशों में जाते हैं। ऐसे ही एक पंजाब के व्यक्ति भी अपनी फैमली और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपना देश और परिवार छोड़ कमाने के लिए दुबई गए थे। जिनके परिवार को इस साल तब बहुत बड़ा झटका लगा हैं जब उन्हें ये पता चला कि अब अपने परिवार मुखिया इस दुनिया में नहीं रहे।

दैनिक जागरण के मुताबिक, निकटवर्ती गांव धंदल के रहने वाले कामगरा महंगा सिंह की दुबई में 52 की उम्र में कोरोना से मौ’त हो गई है। दुबई में काम करने वाले मंहगा सिंह के भाई सुखचैन सिंह ने कहा कि उनका भाई पिछले दस साल से दुबई में काम कर रहे थे। डेढ़ वर्ष पहले ही उनका भाई दुबई वापस लौटा था। 31 मई को ही दुबई से मंहगा सिंह के बेटे ने फोन किया, और बताया कि उनके पिता मंहगा सिंह की कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से एक अस्पताल में मृ’त्यु हो गई है।

दुबई में एक और भारतीय कामगार की कोरोना से हुई मौ'त, पंजाब के धंदल का रहने वाला था शख्स

मंहगा सिंह के भाई ने आगे बात करते हुए बताया कि उनके भाई महंगा सिंह का दुबई में ही अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं अब उनके गांव के लोग और पंचायत के चीफ ने पंजाब सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले महंगा सिंह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए ही दुबई गया था। उसे देखते हुए पंजाब सरकार को उनके बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। बता दें इस समय में दुबई में कोरोना से लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी जा रही हैं। कुछ दिनों पहले पूरी दुबई में नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोग्राम चलाया गया था, और पूरी सफाई के खत्म किया गया था।