skip to content

बी आर शेट्टी को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर अबू धाबी की उड़ान में बैठने से रोका, ये थी वजह

भारतीय मूल के UAE बिजनेस मैन बी आर शेट्टी को भारत से UAE जाने के टाइम बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफिसर ने रोक दिया। UAE की लीडिंग न्यूज पेपर खलीज टाइम्स ने जानकारी दी है कि बी आर 8 महीने बाद भारत से UAE लौटने की कोशिश कर रहे थे।

खबर में बताया गया हैं कि बी आर शेट्टी और उनके बिजनेस एम्पायर पर अरबों डॉलर का कथित फाइनेंसिएल इररेगुलिटी और धो’खाधड़ी के आरोप लगा हुआ है। बीते शनिवार की सुबह को बी आर शेट्टी ने एतिहाद की फ्लाइट EY 217 से अबू धाबी जाने कोशिश की है।

बी आर शेट्टी को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर अबू धाबी की उड़ान में बैठने से रोका, ये थी वजह

जिसे उन्होंने युनाइटेड अरब अमीरात से किए गए वादे के अनुसार वापसी बताया गया। इससे पहले एयरपोर्ट से खलीज टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनको UAE की न्याय प्रणाली पर पूरी तरह विश्वास है। इमिग्रेशन ऑफिसर्स की तरफ से रोके जाने के बाद से बी आर शेट्टी ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनकी वाइफ चंद्र कुमारी शेट्टी को शनिवार की रात 2 बज कर 45 मिनट पर उड़ान भरने वाली अगली सुबह 5 बज कर 40 मिनट पर राजधानी अबु धाबी पहुंचने वाली फ्लाइट में सवार होने की इजाजत थी।

इस खबर में ये जानकारी दी गई है, कि बी आर शेट्टी के बैंक ऑफ बड़ौदा के 250 मिलियन डॉलर का बकाया कर्ज सहित कई भारतीय बैंको के एक संघ ने कर्जों को वसुलने की कोशिश में NMC के फाउंडर पर ट्रैवल प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। फेडरल बैंक सहित कई और भारतीय बैंको का बी आर शेट्टी द्वारा संचालित फर्मों से काफी कॉन्टेक्ट है।

इस साल के फरवरी महीने से ही अबू धाबी से बाहर रह रहे अरबपति बिजनेस मैन शनिवार की शाम को कहा गया था, कि वह ट्रैवलिंग पर लगे बैन हटवाने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ UAE ऑफिसर्स और इस मामले में संबंधित निकायों के जरिए कुछ दिनों के अंदर अबू धाबी वापस जाने की उम्मीद कर रहे है।