20 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग लौटा कर ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

अगर हम आपसे पूछे इस दुनिया में ऐसी कौन सी चीज है जिसे कमाना बहुत ही मुश्किल है, जाहिर है कि दुनिया के ज्यादातर लोगों का कहना होगा पैसा……., लेकिन जनाब आपकों एक काम की बात बताए तो दुनिया में पैसा तो कोई भी कमा सकता है लेकिन सम्मान और इज्जत कमना सबके बस की बात नहीं होती, जो कि पैसें कमाने से ज्यादा कीमती होती है। और इसी तरह सम्मान के धनी कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी ईमानदारी पुरी दुनिया के मिसाल पेश कर देती हैं। जिसको जमाना हमेशा याद रखता है।

ऐसी ही एक कमाल की मिसाल पेश करने वाला एक ऑटो ड्राइवर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां और वाहवाही बटोर रहा है। इस ऑटो ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है।

20 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग लौटा कर ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दरअसल ये मामला चेन्नई का है, जहां के रहने वाले सरवन कुमार जो कि एक ऑटो ड्राइवर है। एक दिन सरवन कुमार के ऑटो में किसी सवारी का बैग छूट गया थी। ऑटो में छूटे इस बैग में पूरे 20 लाख रुपये के गहने रखे हुए थे। अब हम आपसे पूछते है कि आप ऐसी हालत में होते तो क्या करते,जाहिर है मौके का फायदा उठाते और चुप चाप बैग अपने पास रख लेते।

लेकिन इतनी सारी मंहगी ज्वैलरी देखने के बाद भी सरवन कुमार के मन में इसको लेकर को लालच नहीं आया। उसने मंहगे गहनों से भरे इसा बैग उसके मालिक को वापिस लौटा दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को लेकर खूब तारीफ होने लगीं, जिसके बाद चेन्नई पुलिस ऑटो ड्राइवर को उसकी इमानदारी के लिए सम्मानित किया है। इसके अलावा जिस सवारी का गहनों से भरा बैग सरवन कुमार के ऑटो में छूटा था, उसने भी सरवन कुमार को उसका बैग लौटाने के लिए बहुत धन्यावाद दिया।