Placeholder canvas

कोरोना से म’रने वाले सैकड़ों श’वों का दा’ह संस्कार कराया, अब खुद वायरस से जंग हारे आरिफ खान

आज के इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स ही, जिन्होनें पूरे देश के लोगों को इस वायरस से बचाने का काम किया है। बता दें कि कोरोना वायरस के ये सभी वॉरियर्स आज से नहीं बल्कि पिछले 7 महीने से अपनी जा’न को जो’खिम में डाल कर दूसरे लोगों की पूरी मदद करने लगे है। कई सारे लोग तो ऐसे है जो अपने घर परिवार से दूर रह कर जरूरत मंद लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं। देश के इन्हीं कोरोना वॉरियर्स की लिस्ट में शामिल है दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहने वाले आ’रिफ खा’न।

अस्पताल में एम्बुलेंस ड्राइवर आरिफ, वो कोरोना वायरस वॉरियर है जिन्होनें अपनी जा’न ख’तरे में डाल कर 200 से ज्यादा मरीजों को समय रहते अस्पताल में पहुंचाया है, वहीं मार्च से अब तक सैकड़ों कोरोना श’वों को दा’ह सं’स्कार के लिए श्म’शान घा’ट पर पहुंचाया है।

कोरोना से म'रने वाले सैकड़ों श'वों का दा'ह संस्कार कराया, अब खुद वायरस से जंग हारे आरिफ खान

लेकिन हाल ही में ख’तरनाक कोरोना वा’यरस ने हमारे इस बेमिसाल कोरोना वॉरियर्स की जा’न ले ली। बता दें कि कोरोना वाय’रस की चपेट में आ कर जिं’दादिल कोरोना वॉरियर आरिफ खान ने शनिवार के दिन अपनी जा’न ग’वां दी है। आरिफ का कोरोना इलाज दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में चल रहा था। आरिफ के मौ’त पर देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपना दुख जताया है। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि आरिफ खान पिछले 25 सालो से दिल्ली के शहीद भगत सिंह सेवा दल के साथ जुड़ लोगो की मदद करता था।

आरिफ फ्री में जरूरत मंद लोगों को एम्बुलेंस की सर्विस मुहैया करवाता था। बता दें कि 21 मार्च से ही कोरोना वॉरियर आरिफ खान ने कोरोना वायरस के मरीजों को उनके घर से उठा कर अस्प’ताल में ले जाता था, इसके अलावा वो वायरस संक्र’मित लोगों को आइसोलेशन सेंटर तक ले जाने का काम भी करता था। हाल ही में आरिफ की मौ’त पर दिल्ली के शहीद भगत सिंह सेवा दल के फाउंडर जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आरिफ एक जिंदादिल शख्सियत था, हालांकि अब वे हमारे बीच नहीं हैं।