Placeholder canvas

भारत सरकार की Udaan योजना के जरिये 78 नए रूटों पर दी जायगी हवाई सेवा, ये शहर होंगे List में शामिल

हाल ही में भारत सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 2016 में Udaan योजना शुरू की थी। वहीं इस Udaan योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, कोरोना वायरस के बीच हाल ही में भारत सरकार ने घरेलू उड़ाने शुरू कर दी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ नियमित उड़ाने ही संचलित कर रही है। वहीं इस बीच भारत सरकार ने Udaan योजना के तहत नए रूटों पर हवाई सेवा देने घोषणा करी है।

जानकारी के अनुसार, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गये Udaan के चौथे दौर में 78 नए रूटों को हवाई सेवा से जोड़ने का ऐलान किया है। और इस बात का ऐलान वहीं एविएशन मिनिस्‍टर हरदीप सिंह पुरी ने किया है। वहीं इस Udaan के चौथे दौर में कुल 78 अतिरिक्त रूटों को शामिल किया जाएगा।

वहीं 78 नए रूटों में बिलासपुर-भोपाल मार्ग एलायंस एयर को दिया गया है और इस मार्ग पर उड़ान सेवा जल्‍द ही शुरू होगी। इनके अलावा, दिल्‍ली, कोलकाता, कोच्चि से भी कम इस्‍तेमाल वाले 18 हवाई अड्डों को जोड़ा जाएगा। इस बात की जनकारी एविएशन मिनिस्‍टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके दी है।

भारत सरकार की Udaan योजना के जरिये 78 नए रूटों पर दी जायगी हवाई सेवा, ये शहर होंगे List में शामिल

एविएशन मिनिस्‍टर हरदीप सिंह पुरी के Tweet के मुताबिक उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है और उड़ान 4.0 के तहत 78 अतिरिक्त रूटों को इजाजत दी गई है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गई है। वहीं इनमें 18 छोटे और कम इस्‍तेमाल वाले हवाई अड्डे दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ेंगे।

आपको बता दें, इस समय भारत कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। वहीं  इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन  घेरलू उड़ाने संचलित की जा रही है।