Placeholder canvas

एयर इंडिया ने NMC Healthcare से किया समझौता, यूएई से भारत आने वालों को मिलेगी ये खास सुविधा!

भारत की सहयोगी सरकार एविएशन कपंनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से UAE से भारत के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। बता दें कि जो भी लोग एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से UAE से इंडिया का सफर कर रहे हैं। उन सभी को कोरोना वायरस का RT- PCR टेस्ट करवाना बहुत ही जरूरी है।

इस कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन होने से बचा सकती है। यहीं वजह है कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने NMC हैल्थकेयर के साथ मिलकर पार्टनरशिप कर ली है। NMC हेल्थकेयर कंपनी वर्तमान के समय में संयुक्त अरब अमीरात के कई शहरों में लोगों को कोरोना वायरस का RT- PCR टेस्ट की फैसेलिटी दे रही है।

एयर इंडिया ने NMC Healthcare से किया समझौता, यूएई से भारत आने वालों को मिलेगी ये खास सुविधा!

भारत की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार NMC हैल्थ केयर के माध्यम से अपना कोविड- 19 RT PCR टेस्ट घर पर भी करवा सकते है। होम टेस्टिंग वाली ये सुविधा UAE के दुबई, शारजाह, अजमन, रास अल खैमाह जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि किसी पैसेंजर्स को अपने घर पर ही RT- PCR टेस्ट करवाने के लिए पैसेंजर्स को हेल्प लाइन सर्विस 600555669 पर भी फोन करके ले सकते है।

एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindiaexpress.in) पर इस सुविधा से जुड़ी सारी जानकारी पाइंट वाइज तरीके से समझाया गया है। जिससे पैसेंजर्स को इसके बारे में जानने में ज्यादा असानी होगी। इस सुविधा के बारे में पैसेंजर्स वेबसाइड (www.airindia.in) पर विजिट कर सकते हैं। NMC Healthcare की तरफ से उन अस्पतालों की पूरी लिस्ट जारी की गई है जहां से पैसेंजर्स अपना COVID-19 RT-PCR टेस्ट करवा सकते हैं।