Placeholder canvas

हवा में अटकी 149 यात्रियों की जा’न, एयर इंडिया फ्लाइट की इम’रजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

बहरीन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान की गुरुवार दिल्ली एरपोर्ट पर इ’मर’जें’सी लैंडिंग करवाई पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, विमान में उस वक्त 149 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि जब फ्लाइट बहरीन से दिल्ली आ रही थी तो हवा में ही विमान में तकनीकी ख’राबी आ गई थी, जिसके चलते सिग्नल मिलने में परे’शानी हो रही थी। इस बात का एहसास होते ही विमान के पायलट ने तुंरत इसकी जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया और तत्काल विमान के इम’र’जेंसी लैंडिंग करवाने की सूचना दी।

इसके बाद एयर इंडिया के फ्लाइट को साव’धानी के साथ एयरपोर्ट पर पायलट ने सुरक्षित लैंड कराया और यात्रियों को विमान के क्रू मेंबर के साथ बाहर निकाल लिया गया।

हवा में अटकी 149 यात्रियों की जा'न, एयर इंडिया फ्लाइट की इम'रजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-940 में कुछ तक’नीकी ख’राबी आ गई थी जिस वजह से फ्लाइट को सिग्नल मिलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद बिना समय गंवाए पायलट ने इ’मर’जेंसी लैडिंग करवा दी। पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट को पहले ही जानकारी दे दी। इसकी वजह से पूरे रनवे को फ्री करा दिया गया और एयरपोर्ट पर अ’ल’र्ट पर रख दिया गया। बाद में सुबह 7 बजे एयर इंडिया विमान की इम’र’जेंसी लैंडिंग करवा दी गई।

एयरपोर्ट पर पहले से ही एं’बुलें’स और फा’य’र टेंडर का इंतजाम कर दिया गया था, हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से कोई भी यात्री चो’टिल नहीं हुआ और सभी यात्रियों को पूरी तरह से सुर’क्षित बाहर निकाल दिया गया।

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमर’जें’सी लैंडिंग करवाई पड़ी थी। दिल्ली से न्यूयार्क फ्लाइट में एक चमगादड़ नजर आया था और बाद में फ्लाइट की इम’र’जेंसी लैंडिंग करवाई पड़ी थी।