Placeholder canvas

लखनऊ से इन 5 शहरों के लिए Air Asia शुरू करेगी सीधी उड़ान, जानिए फ्लाइट का समय और हवाई किराया

लखनऊ से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एयर एशिया (Air Asia) अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने का विकल्प तलाश रही है। एयर एशिया लखनऊ से 5 अगस्त से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई तथा गोवा के लिए उड़ाने शुरू करेगी।

लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे से अभी प्रतिदिन तकरीबन सौ घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन किया जाता है। इन उड़ानों में सबसे अधिक संख्या में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइटें उड़ान भरती हैं और प्रतिवर्ष 55 लाख से भी अधिक पैसेंजर एयरपोर्ट से आते जाते हैं।

लखनऊ से इन 5 शहरों के लिए Air Asia शुरू करेगी सीधी उड़ान, जानिए फ्लाइट का समय और हवाई किराया

ऐसी स्थिति में कंपटीशन तेज होने के कारण एयर एशिया लखनऊ से दिल्ली के लिए 3, बेंगलुरु के लिए दो और कोलकाता मुंबई व गोवा के लिए प्रतिदिन एक-एक उड़ान की सुविधा शुरू करेगा। एयर एशिया एडमिनिस्ट्रेशन लखनऊ से कोच्चि, जयपुर, रांची, गुवाहाटी और श्रीनगर के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट की व्यवस्था करेगा।

लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान का समय और किराया

एयर एशिया (Air Asia) द्वारा लखनऊ से दिल्ली की उड़ान सुबह 9.05 बजे, रात 8.40 बजे और रात 11.45 बजे होगी, उड़ान का किराया 4103 रुपये है। दूसरी तरफ दिल्ली से लखनऊ के लिए सुबह 7.20 बजे, दोपहर एक बजे व रात 10.15 बजे टेकऑफ करेगी। जिसका 4064 रुपये है।

लखनऊ से बेंगलुरु के लिए उड़ान का समय और किराया

AirAsia India

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से से बंगलुरु की उड़ान सुबह 9.45 और शाम 4.55 बजे उड़ान है, फ्लाइट का किराया 6098 रुपये है। दूसरी तरफ लखनऊ के लिए बंगलुरु से सुबह 6.50 बजे व दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी, जिसका किराया 6319 रुपये है।

लखनऊ से मुम्बई के लिए उड़ान का समय और किराया

लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ान शाम 4.05 बजे मिलेगी, और इस फ्लाइट का किराया 6098 रुपये है। उधर वापसी मुंबई से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी, इस फ्लाइट का किराया किराया 5523 रुपये है।

लखनऊ से कोलकाता के लिए उड़ान का समय और किराया

लखनऊ से इन 5 शहरों के लिए Air Asia शुरू करेगी सीधी उड़ान, जानिए फ्लाइट का समय और हवाई किराया

लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से सुबह तकरीबन 10:50 पर फ्लाइट कोलकाता के लिए रवाना होगी। जिस का किराया ₹6098 है। उधर, वापसी में कोलकाता से विमान उड़ान सुबह 8:40 पर भरेगा। जिस का किराया ₹6581 है।

लखनऊ से गोवा के लिए उड़ान का समय और किराया

लखनऊ के एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट दोपहर 2:50 पर उड़ान भरेगी। इस उड़ान का किराया ₹4838 है। दूसरी तरफ गोवा से वापसी की उड़ान शाम 5:45 पर है और उस फ्लाइट का किराया ₹5033 तय किया गया है।

ये भी पढ़ें- यूएई जाने वाली फ्लाइट के इंजन में आई तकनीकी खराबी, भारत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग